पुलिस के जाल में मछली की तरह आ फंसे शातिर मोबाइल लुटेरे

Update: 2023-09-08 15:43 GMT

आगरा। पुलिस ने ऐसे दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो वेबसाइट पर विज्ञापन देखकर लूट की घटना को अंजाम देते थे। शहर में इन शातिरों ने अब तक इसी तर्ज पर तीन मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। जिसके बाद से ही पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हो गई थी। पुलिस ने शातिर बदमाशों के तरीके को ही को जाल में फंसाने के लिए आजमाया और आईफोन का विज्ञापन दिया। जिसमें शातिर पुलिस के जाल में आकर खुद ही फंस गए।

शहर में वेबसाइट पर विज्ञापन देखकर लूट करने वाला गिरोह कुछ दिन से तेजी से सक्रिय हो गया था। इस गिरोह ने दो वारदातों को अंजाम दिया। पहली घटना 28 अगस्त को भगवान टॉकीज फ्लाईओवर के नीचे आईफोन लूटा था। इसके बाद 5 सितंबर को पंचकुइयां पर अधिवक्ता से मोबाइल लूट ले गए थे। ये शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी थी। शातिरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जाल बिछाया। जिस तरीके से वह लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने भी वेबसाइट पर आईफोन बेचने का विज्ञापन दिया। नए शिकार की तलाश में विज्ञापन देखने के बाद शातिरों ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने गुरूवार कोे शंकर कालोनी नॉर्थ ईदगाह मोड़ के पास बुलाया लिया। यहां दोनों जैसे ही आए पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया गिरफ्तार आरोपियों में हितेश यादव निवासी सोहल्ला सदर और मनीष गुर्जर निवासी रोहता सदर है। इनके पास से एक कार, एक बाइक और चार चोर मोबाइल बरामद हुए है।

Similar News