SwadeshSwadesh

अवैध शराब बनाने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

Update: 2019-03-16 19:27 GMT

हरियाणा से ला रहे थे मिथाइल एल्कोहल

आगरा। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने अवैध रूप से बनाई जाने वाली शराब के प्रयोग में आने वाले मिथाइल एल्कोहल (रैक्टीफाइटड स्प्रिंट) की भारी मात्रा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। मिथाइल एल्कोहल की तस्करी हरियाणा से की जा रही थी। एसटीएफ टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना फतेहाबाद क्षेत्र से इन तस्करों को गिरफ्तार किया।

एसटीएफ टीम ने थाना फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे अन्तर्गत फतेहाबाद टोल के पास से गिरफ्तारी की है। सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश में हरियाणा एवं पंजाब से प्रतिबंधित शराब तस्करी करने वाला गिरोह सक्रिय है। लोकसभा चुनाव-2019 तथा होली के त्योहार को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ के निर्देश पर टीम सक्रिय हुई। एसआई मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुये इन चारों तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए सदस्यों में गुलशन तेली पुत्र सरवर निवासी 101 ललहेडी रोड, रेड़ा बस्ती, जनपद सोनीपत, हरियाणा। साहिल पुत्र अल्लामेहर निवासी ललहेडी रोड, जनपद सोनीपत हरियाणा। अंकित बाल्मिीक पुत्र अशोक निवासी हरियाणा। विकास पुत्र धन सिंह निवासी राजीव नगर, गुडगांव, हरियाणा। इनसे 344 कैन मिथाइल एल्कोहल (रेक्टीफाइटड स्प्रिंट) मात्रा 15136 लीटर (मूल्य लगभग 15 लाख रूपये)। दो कन्टैनर, सेन्ट्रो कार, दो आधार कार्ड, तीन फर्जी बिल्टी, जिसके माध्यम से यह माल सप्लाई किया जा रहा था। इसके साथ ही 6430 नकद बरामद किये गये हैं।


Similar News