SwadeshSwadesh

विद्यालय के बरामदा की छत गिरने से मचा हड़कंप

Update: 2019-03-14 16:42 GMT

 बाल-बाल बच गए बच्चे   26 बच्चे थे स्कूल में मौजूद

आगरा। विद्यालय के बरामदा की छत गिरने से स्कूल में पढ़ रहे बच्चों में हडक़ंप मच गया और बड़ा हादसा होने से टल गया। मामला ग्राम धिमश्री के प्राथमिक विद्यालय का है।

विद्यालय प्रांगण में शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है। उसमें ट्रैक्टर ट्रॉली से मिट्टी लेकर आ रहा था। जैसे ही वह गेट के अंदर गया तो उसकी ट्रॉली बरामदे में लगे खंभे से टकरा गई जिससे बरामदा टूट कर नीचे गिर गया। इसके साथ बिल्डिंग में भी दरार आ गई। घटना के समय विद्यालय में 26 बच्चे पढ़ रहे थे। घटना से बच्चों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई व ट्रैक्टर को पुलिस अपने साथ ले गई। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धिमश्री में सुबह करीब 11 बजे 26 बच्चे अपनी अपनी कक्षाओं में पढ रहे थे। अचानक ही तेज धमाका के साथ विद्यालय के बरामदे का एक हिस्सा टूटकर जमीन पर गिर पडा, जिससे बच्चों तथा स्टॉफ में दहशत फैल गयी। घटना के बारे में मालूम किया तो पता चला कि शौचालय निर्माण के लिए मिट्टी लदी ट्रेक्टर ट्रॉली बरामदे में लगे खंभे से टकरा गई, जिससे बरामदा भरभरा कर नीचे गिर गया। घटना की जानकारी होते ही आस पास के ग्रामीण और बच्चों के अभिभावक विद्यालय पहुंच गये। दहशत में आये बच्चों को विद्यालय से बाहर निकाला। घटना की जानकारी पुलिस को दी। ग्रामीणों का कहना था कि हादसा उस समय हुआ जब बच्चे कक्षा में पढ रहे थे। यदि हादसा मध्यान भोजन के समय होता तो बडे हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। मौके पर पहुंचे अभिभावकों को अपने बच्चों को सकुशल देख उनकी जान में जान आयी।


Similar News