SwadeshSwadesh

4G डाउनलोड स्पीड में रिलायंस जियो सबसे आगे : ट्राई

Update: 2019-03-15 07:47 GMT

नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई ने फरवरी महीने के 4G डाउनलोड स्पीड के आंकड़ें जारी कर दिए है। हाल में ही जारी आंकड़ों के मुताबिक औसत 4G डाउनलोड स्पीड में रिलायंस जियो सबसे आगे रहा है। फरवरी माह में Jio की औसत डाउनलोड स्पीड 20.9 एमबीपीएएस दर्ज की गई, जो जनवरी महीने की 18.8 एमबीपीएस स्पीड से अधिक रही।

पिछले साल 2018 में सबसे तेज 4जी ऑपरेटर का तमगा भी रिलायंस जियो के पास था, जियो की डाउनलोड स्पीड पूरे साल अधिक मापी गई थी। ट्राई के जारी आंकड़ों के अनुसार, भारती एयरटेल की डाउनलोड स्पीड फरवरी में 9.5 एमबीपीएस से गिरकर फरवरी में 9.4 एमबीपीएस हो गई है।

हलांकि वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर के कारोबार का विलय हो गया है और वे अब वोडाफोन आइडिया के रूप में काम कर रहे हैं, पर ट्राई ने दोनों नेटवर्क की डाउनलोड, अपलोड स्पीड को अलग अलग दिखाया है। वोडाफोन नेटवर्क की औसत 4 जी डाउनलोड स्पीड जनवरी के 6.7 एमबीपीएस से बढ़कर फरवरी में 6.8 एमबीपीएस हो गई। आइडिया ने भी जनवरी की 5.5 एमबीपीएस स्पीड में मामूली सुधार दर्ज किया है। फरवरी के महीने में उसकी औसत डाउनलोड स्पीड 5.7 एमबीपीएस हो गई है।

फरवरी में वोडाफोन ने 4जी अपलोड स्पीड में नंबर एक का ताज हासिल किया है। पहला स्थान उसने आइडिया को पीछे धकेल कर पाया है। जनवरी में आइडिया अपलोड स्पीड में नंबर एक पर थी। वोडाफोन की 4जी अपलोड स्पीड पिछले माह के 5.4 एमबीपीएस से बढ़कर फरवरी में 6.0 एमबीपीएस दर्ज की गई।

फरवरी में आइडिया और एयरटेल नेटवर्क की औसतन 4जी अपलोड स्पीड में मामूली गिरावट देखी गई। आइडिया की 4जी अपलोड स्पीड 5.6 एमबीपीएस और एयरटेल की 3.7 एमबीपीएस रही । जबकि Jio की औसत अपलोड स्पीड में सुधार देखा गया। यह फरवरी में 4.5 एमबीपीएस रही। ट्राई द्वारा औसत स्पीड की गणना आंकड़ों के आधार पर की जाती है जो वास्तविक समय के आधार पर माईस्पीड एप्लिकेशन की मदद से एकत्र किया जाता है।

Similar News