SwadeshSwadesh

पंचायत उपचुनाव : हिमाचल में मतदान शुरू

Update: 2018-07-29 05:34 GMT

शिमला। हिमाचल में पंचायत उपचुनाव के लिए रविवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं का तांता दिखाई दे रहा है। राज्य में पंचायती राज संस्थानों की 256 सीटें खाली हैं, हालांकि कई क्षेत्रों में प्रत्याशी निर्विरोध भी चुने जा चुके हैं| लिहाजा शेष सीटों की संख्या के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। मतदान दोपहर बाद तीन बजे तक होगा।

कुल्लू तथा कांगड़ा जिला के दो जिला परिषदों के लिए चुनाव हो रहा है। इसके अलावा कांगड़ा के दो, मंडी के एक और सोलन के एक पद सहित प्रदेशभर में चार बीडीसी सदस्यों के लिए मतदान चल रहा है। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर वार्ड सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान, ग्राम पंचायत के मतों की गणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी, जबकि पंचायत समिति और जिला परिषद के सदस्यों के मतदान की गिनती 30 जुलाई को संबंधित खंड मुख्यालय में की जाएगी।

राज्य चुनाव अधिकारी संजीव महाजन ने बताया कि उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है। कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। यह मतदान शाम तीन बजे तक चलेगा।

Similar News