SwadeshSwadesh

ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल क्यों?

Update: 2019-05-22 08:59 GMT

चंडीगढ़। केंद्रीय मंत्री और अमृतसर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हरदीप सिंह पुरी ने विपक्ष द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने पर बुधवार को चिंता जताते हुए कहा कि यह पहली बार है कि कोई सरकार सकारात्मक एजेंडे के साथ लोगों के पास गई है।

पुरी ने एक ट्वीट किया कि ईवीएम को दोष क्यों दिया जाए। उन्होंने कहा कि मैंने शुरू से कहा है कि यह पहली बार है कि कोई सरकार सकारात्मक एजेंडे पर लोगों के पास गई है। सरकार ने लोगों के लिए जो किया है, इस आधार पर वोट मांगा। यह वोटिंग मौजूदा सरकार के समर्थन में मालूम पड़ रही है। विपक्ष पर खासकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि, ईवीएम का भारतीय आम चुनाव में पहली बार 2004 में उपयोग किया गया था। हम सभी जानते हैं कि तब कौन जीता था।"

Similar News