SwadeshSwadesh

CAA को लेकर केरल विधानसभा में यूडीएफ विधायकों का हंगामा, राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी

Update: 2020-01-29 07:50 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल विधानसभा में नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीएएस) और नेशनल रजिस्‍टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ यूडीएफ विधायकों ने प्रदर्शन और हंगामा किया। हंगामा कर रहे विधायकों ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को हटाने की मांग की।

विधानसभा में हंगामे के बीच राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को मार्शल ने एस्कॉर्ट किया। इसके बाद यूडीएफ विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया। प्रदर्शन कर रहे यूडीएफ विधायकों ने राज्यपाल का रास्ता भी रोका।

उल्लेखनीय है कि केरल सरकार सीएए के खिलाफ प्रस्‍ताव पास कर चुकी है। इसके बाद राज्‍य सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी। इसकी जानकारी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को नहीं दी गई थी। इस पर राज्‍यपाल ने नाराजगी जताई थी। 

Tags:    

Similar News