SwadeshSwadesh

तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों और वन रक्षकों को पीटा

Update: 2019-06-30 09:12 GMT

हैदराबाद। राजनीतिक दलोें के कार्यकर्ताओं और नेताओं की गुंडागर्दी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दक्षिण भारत के तेलंगाना से भी एक मामला सामने आया है। तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले के सिरपुर कागजनगर ब्लॉक में तेलंगाना राष्ट्र समिति कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण अभियान के दौरान पुलिस और वन रक्षकों को पीटा।

टीआरएस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस और महिला वन रक्षकों की बुरी तरह पिटाई कर दी। यह घटना प्रदेश के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले के सिरपुर कागजनगर इलाके की बताई गई है।

बताया जा रहा है कि हमलावरों का नेतृत्व टीआरएस के विधायक कोनेरु कोनप्पा के भाई कृष्णा कर रहे थे। कृष्णा के नेतृत्व में टीआरएस कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों पर हमला बाेल दिया। हमलावरोें ने महिला वनकर्मिकों को भी नहीं छोडा। महिला वनकर्मियों के साथ भी मारपीट की। इस हमले में घायल वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मुझ पर कृष्णा ने हमला किया है वह विधायक कोनेरु कोनप्पा के भाई हैं। आपको बताते जाए कि कृष्णा स्थानीय निकाय के चेयरमैन भी हैं।



Similar News