SwadeshSwadesh

किराना दुकानों पर बिचेगी शराब, कांग्रेस ने कहा सरकार का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण

किराना दुकानों में शराब उपलब्ध कराना राज्य के लिए विडम्बना है

Update: 2019-08-19 14:06 GMT

रांची/वेब डेस्क। कांग्रेस ने किराना दुकानों में शराब बेचने के झारखंड सरकार के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दूबे ने सोमवार को कहा कि उत्पाद विभाग द्वारा मदिरा की खुदरा बिक्री के लिए दुकानों की बंदोबस्ती एवं संचालन नियमावली 2018 के नियमों में संशोधन करते हुए ग्रामीण इलाकों में किराना दुकानों में शराब उपलब्ध कराना राज्य के लिए विडम्बना है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व राज्य सरकार खुद खुदरा शराब बेचने का काम कर रही थी। इसे लेकर पूरे प्रदेश में राज्य की बदनामी हुई थी, इसके बावजूद सरकार ने सबक नहीं लिया। दूबे ने कहा कि शराब बेचने का सरकार का यह फैसला ग्रामीणों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने की साजिश है, जिसका व्यापक विरोध होगा। उन्होंने कहा कि झारखण्ड सरकार नशे के कारोबार को प्रोत्साहित कर रही है। (हि.स.)

Tags:    

Similar News