SwadeshSwadesh

हिंदुमलकोट बॉर्डर पर पाक रेजर्स ने की फायरिंग, किसानों ने लेटकर बचाई जान

Update: 2019-02-23 15:03 GMT

चंडीगढ़। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हुए आतंकी हमले की दहशत अभी लोगों के जेहन से निकली भी नहीं है कि शनिवार को पंजाब के हिंदुमलकोट बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई। इस बार निशाने पर भारतीय किसान थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फायरिंग पाक रेंजर्स की तरफ से की गई थी। पंजाब के कई जिलों में किसानों की जमीन सीमा पार है, जिसके चलते पंजाब के किसान रोजाना सुबह खेती के लिए जाते हैं । बताया जाता है कि हिंदुमलकोट क्षेत्र के किसान खेतों में काम करने गये थे। इसी दौरान सीमा पार से फायरिंग की गई, जिससे किसानों ने नीचे जमीन पर लेटकर अपना बचाव किया। पाकिस्तानी रेंजर्स के जाने बाद किसान वापस लौट आए और स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। फायरिंग की शिकायत मिलते ही एसपी हेमंत शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की खबर मिली है। बीएसएफ अधिकारियों को भी सूचित किया गया है। पुलिस व बीएसएफ इसकी जांच कर रहे हैं।

Similar News