SwadeshSwadesh

छत्तीसगढ़ में लागू नहीं करेंगे एनआरसी : सीएम भूपेश बघेल

Update: 2019-12-17 11:48 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के एक साल के पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में किसी भी कीमत पर एनआरसी लागू नहीं होने देंगे। एनआरसी के विषय पर उन्होंने कहा कि देश में अगर इसे लागू किया जाता है तो मैं पहला व्यक्ति होउंगा जो उस रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करेगा। आज मैं यह ऐलान करता हूं। उन्होंने कहा कि वे किसी भी कीमत पर छत्तीसगढ़ में एनआरसी लागू होने नही देंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार सत्ता पाने के लिए देश को बांट रही है। पहले अंग्रेजों ने बांटा और अब भाजपा फूट डालो और राज करो की नीति अपना रही है। एनआरसी को लेकर उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मोदी और शाह देश की जनता को जवाब दें कि जो लोग एनआरसी में अपनी नागरिकता साबित नहीं कर पाएंगे, उन्हें कहां भेजा जाएगा। असम का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि असम में 19 लाख लोग एनआरसी से बाहर हो गए। देशभर में छात्र आंदोलन कर रहे हैं। आखिर लोग को बांटकर उन्हें बेघर पर कौन का विकास करना चाहती है मोदी सरकार। 

Tags:    

Similar News