SwadeshSwadesh

आसिया अंद्राबी समेत तीन को 10 दिनों की एनआईए रिमांड

Update: 2018-07-06 11:14 GMT

नई दिल्ली। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने आज कश्मीर के आतंकवादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की नेता आसिया अंद्राबी और दो अन्य आतंकियों सोफी फहमीदा और नाहिदा नसरीन को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को 10 दिनों की एनआईए रिमांड पर भेज दिया है।

इन आतंकियों पर देशद्रोह और जम्मू-कश्मीर में घृणा फैलाने वाले भाषण देने के लिए अप्रैल में एक मामला दर्ज किया गया था। जम्मू - कश्मीर हाईकोर्ट ने श्रीनगर की जेल में बंद अंद्राबी की जमानत पिछले महीने खारिज कर दी थी। एनआईए ने इस साल अप्रैल में इन के साथ - साथ इनके संगठन के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। दुख्तरान-ए-मिल्लत गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम , 1967 के तहत एक प्रतिबंधित संगठन है।

दुख्तरान-ए-मिल्लत ने पिछले 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस के रुप में मनाया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आसिया अंद्राबी ने कहा था कि धर्म , विश्वास और पैगंबर से प्रेम के आधार पर भारतीय उपमहाद्वीप के सभी मुसलमान पाकिस्तानी है। इस दौरान पाकिस्तान का राष्ट्रगान भी गाया गया था।

Similar News