SwadeshSwadesh

शहीदी दिवस : अलगाववादियों के बंद के कारण अमरनाथ यात्रा रोक दी

Update: 2019-07-13 06:40 GMT

जम्मू। अलगाववादियों की ओर से बुलाए गए बंद का असर अमरनाथ यात्रा पर देखने को मिला है। अलगाववादियों के बंद के कारण एक दिन के लिए अमरनाथ यात्रा रोक दी गई। इसके कारण अमरनाथ यात्रा का जत्था आगे नहीं जा सकेगा। यात्रियों को शनिवार को जम्मू-कश्मीर में नहीं जाने दिया गया। पुलिस ने बताया कि अलगाववादियों द्वारा बंद का ऐलान करने के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए जम्मू से श्रीनगर जाने वाले तीर्थयात्रियों की आवाजाही आज स्थगित रहेगी।

वर्ष 1931 में डोगरा महाराजा की सेना द्वारा श्रीनगर सेंट्रल जेल के बाहर गोलीबारी में मारे गए लोगों की याद में जम्मू एवं कश्मीर में 13 जुलाई को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं, राज्य सरकार इस दिन को 1947 में आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान के तौर पर मनाती है। 1 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा में 1.50 लाख से अधिक तीर्थयात्री अब तक बाबा बर्फानी का दर्शन कर चुके हैं। इस वर्ष 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन अमरनाथ यात्रा समाप्त होगी।

Similar News