SwadeshSwadesh

जम्मू के त्राल में बादल फटने से भारी नुकसान, बिजली और जलापूर्ति प्रभावित

Update: 2019-08-03 08:00 GMT

पुलवामा। पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में शनिवार को बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

बादल फटने से ऐसा लगा मानों बाढ़ आ गई हो। सबसे ज्यादा नुकसान इलाके में स्थित स्कूलों तथा रिहायशी मकानों को हुआ है। इस घटना में क्षेत्र में बिजली सप्लाई का ढांचा भी प्रभावित हुआ है, जिसका पानी की सप्लाई पर भी असर पड़ा है।

बादल फटने के कारण सबसे ज्यादा नुकसान त्राल क्षेत्र के अंतर्गत हजन गांव में हुआ है। बादल फटने की इस घटना से क्षेत्र के लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त होकर रह गई है और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। त्राल में इस बादल फटने की घटना कितना नुकसान हुआ है, फिलहाल इसका आकलन अभी नहीं हो पाया है। उधर, बारिश के बीच मौसम विभाग नेे राज्य में मूसलाधार बारिश की संभावना व्यक्त की है। 

Similar News