SwadeshSwadesh

लोकसभा चुनाव 2019 : टीडीपी ने जारी की आंध्र प्रदेश के 25 उम्मीदवारों की सूची

Update: 2019-03-19 05:15 GMT

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में 11 अप्रैल को लोकसभा और विधानसभा के लिए मतदान होना है। इसके मद्देनजर तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने लोकसभा के 25 और विधानसभा के 36 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है।

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने प्रथम चरण के मतदान के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी की थी। पहले चरण में नामंकन की अंतिम तिथि 25 मार्च है। इसके मद्देनजर टीडीपी ने लोकसभा की 25 सीटों के लिए और विधानसभा के 36 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। विशेष उम्मीदवारों में विजयनगरम से अशोक गजपति राजू, विजयवाड़ा से केसिनेनी श्रीनिवास, गुंटूर से गल्ला जयदेव और चित्तूर से एन शिवप्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां चुनाव 11 अप्रैल को होंगे।

Similar News