SwadeshSwadesh

गोवा हवाई अड्डे पर टला बड़ा हादसा, मिग 29 के विमान का फ्यूल टैंक गिरा

Update: 2019-06-08 14:35 GMT

नई दिल्ली। गोवा हवाई अड्डे पर उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब उड़ान भरने के साथ ही नौसेना के मिग 29के विमान का ड्रॉप(फ्यूल) टैंक नीचे गिर गया और आग लग गई। हालांकि विमान को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा और न कोई हताहत हुआ। आग की घटना के बाद हवाई अड्डे से होने वाली उड़ानों को कुछ घंटों के लिए रोक दिया गया।

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता के मुताबिक, इस घटना के बाद गोवा हवाई अड्डे पर विमानों के परिचालन को दोबारा सुचारू ढ़ंग से शुरू करने की कोशिशें लगातार जारी हैं। उन्होंने बताया कि मिग 29के विमान पूरी तरह से सुरक्षित है। उल्लेखनीय है कि विमानों के बाहरी हिस्से में लगे फ्यूल टैंक को ड्रॉप टैंक कहते हैं और इसमें अतिरिक्त ईंधन भरा होता है।

Similar News