SwadeshSwadesh

बैंक ऑफ बड़ौदा ATM का सिस्टम हैक कर महत्वपूर्ण डाटा चुराया, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

Update: 2021-10-13 09:28 GMT

जोधपुर/वेब डेस्क। शहर के चौपासनी रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम का डाटा अंजान शख्स ने चुरा लिया। हालांकि इसमें अभी कोई धोखाधड़ी नहीं की गई है। फिर बैंक के ज्वाइंट डायरेक्टर की तरफ से डाटा चुराए जाने का केस दर्ज करवाया गया है।

चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा चौपासनी रोड स्थित एटीएम का डाटा चोरी हो गया। इस बारे में अब बैंक के एटीएम ज्वाइंट डायरेक्टर रमेश डूडी की तरफ से डाटा चोरी का केस दर्ज करवाया गया है। डाटा चुराने वाले ने अभी कोई धोखाधड़ी नहीं की है। घटना को लेकर हैडकांस्टेबल प्रेमाराम की तरफ से अनुसंधान किया जा रहा है।

Similar News