SwadeshSwadesh

पश्चिम बंगाल में हिंसा रुकने का नाम नहीं, तृणमूल कांग्रेस के 3 कार्यकर्ताओं की हत्या

Update: 2019-06-15 05:56 GMT

कोलकाता। लोकसभा चुनाव के बाद भी पश्चिम बंगाल में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। झड़प में टीएमसी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, टीएमसी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इसमें टीएमसी कार्यकर्ता खैरुद्दीन शेख और सोहेल राणा और एक अन्य कार्यकर्ता की मौत होने की सूचना मिली है। इससे पहले लोकसभा चुनाव से पहले ढोमकोल पंचायत समिति के अल्ताफ हुसैन की भी हत्या कर दी गई थी। इस घटना के मुख्य आरोपी को कुछ दिनों के बाद रिहा कर दिया गया था। 

बताया जा रहा है कि सोहेल राणा अल्ताफ हुसैन का बेटा है और खैरुद्दीन शेख उसका बड़ा भाई है। इस घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कार्यकर्ताओं की मौत के पीछे टीएमसी ने कांग्रेस का हाथ होना बताया है। खैरुद्दीन के बेटे ने बताया कि हम सो रहे थे, तभी अचानक घर पर बम से हमला किया गया। उन्होंने हमारे पिता पर हमला किया और कुछ दिन पहले मेरे चाचा की भी हत्या कर दी गई थी।

Similar News