SwadeshSwadesh

आरपीएफ ने तीन नाबालिग छात्राओ संग दो युवकों को किया गिरफ्तार

Update: 2019-07-28 07:21 GMT

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली थाना अंतर्गत मालदा टाउन से दिल्ली जा रही फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13983 से बहला फुसलाकर कर ले जाई जा रही तीन नाबालिग छात्राओं संग दो युवकों को शनिवार रात आरपीएफ की टीम ने ट्रेन से हिरासत में लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल मामला मानव तस्करी से जुड़ा बताया जाता है।

आरपीएफ को वाराणसी के उच्चाधिकारियों से सूचना मिली कि मालदा से दिल्ली जा रही फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से कुछ लड़कियों को ले जाया जा रहा है। सूचना पर सक्रिय हुए आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार यादव, उप निरीक्षक आरएल किस्कू, कांस्टेबल दिलीप सिंह व संजय के साथ स्टेशन पर ट्रेन की जांच में जुट गए। पुलिस टीम ट्रेन में सवार होकर जाच पड़ताल करने लगी।तभी जनरल बोगी में आरपीएफ को संदिग्ध लड़कियां मिलने पर पुलिस ने सघन जांच के दौरान दो युवकों को भी हिरासत में लिया। किशोरियां इटहर गर्ल्स हाईस्कूल मालदा की हाईस्कूल की छात्रा हैं।पुलिस पूछताछ में पकड़ी गई लड़कियों ने अपना नाम प्रिया दास (17) पुत्री जतिन दास निवासी पाइक पारा, जश्मीन प परवीन (16) पुत्री जफरुद्दीन निवासी बिधिवली, शर्मिला बर्मन (15) टनका बर्मन निवासी रानीपुर, थाना इटहर जिला दिनाजपुर पश्चिम बंगाल बताया वही मौके से पकड़े गए आरोपी युवकों में पप्पू सरकार पुत्र उज्ज्वल सरकार, प्रणौ सरकार पुत्र विजय सरकार निवासी जोगनी ग्राम, थाना मनिक चौक जिला मालदा पश्चिम बंगाल से पुलिस पूछताछ कर रही है।

आरपीएफ पुलिस द्वारा लड़कियों व आरोपियों की बरामदगी की सूचना बंगाल की मालदा पुलिस को दी गई। पुलिस बंगाल से शाहगंज के लिए रवाना हो चुकी है। आरोपियों का पुलिस को दिया जा रहा गोलमोल जवाब मानव तस्करी के अंदेशा बता रहा है।

फिलहाल जीआरपी थाने की पुलिस अभी कुछ बताने में असमर्थता जताई है।आरपीएफ इंचार्ज संदीप कुमार यादव का कहना है अभी जाँच पड़ताल की जा रही हैं।उच्च अधिकारियों के आने के बाद और जानकारी दी जाएगी। (हि. स.)

Similar News