SwadeshSwadesh

मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की मुलाकात से महाराष्ट्र को होगा लाभ : देवेंद्र फड़नवीस

Update: 2021-06-08 12:06 GMT

मुंबई। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुलाकात से महाराष्ट्र को लाभ ही होगा।देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में राज्य सरकार का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला । इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अकेले आधे घंटे तक मिले और उनसे चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के साथ मधुर संबंध रहा है। इसलिए आधे घंटे हुई अकेले में बैठक को अन्यथा नहीं लिया जाना चाहिए।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री जिन मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री से मिले, उनमें से कई मुद्दे राज्य सरकार से ही संबंधित हैं। ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण सर्वोच्च न्यायालय ने सिर्फ महाराष्ट्र के लिए ही रद्द किया है। इसी तरह मराठा आरक्षण में भी राज्य सरकार की भूमिका संदेहास्पद रही है। फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान राज्य सरकार ने उनके कार्यक्षेत्र में आने वाले मुद्दों को भी केंद्र सरकार के दायरे में डालने का प्रयास किया है। फडणवीस ने कहा कि कुछ भी हो, अगर आज राज्य सरकार ने केंद्र से चर्चा की है, तो इसे भविष्य में भी जारी रखना चाहिए, जिससे राज्य के विकास में अवरोध उत्पन्न न हो सके। 

Similar News