SwadeshSwadesh

पेपर से बनाए सबसे बड़े गणपति

Update: 2018-09-12 04:44 GMT
Image Credit : Zee News

मुंबई। लोअर परेल के हाई स्ट्रीट फोनिक्स में पेपर से सबसे बड़े गणेश मूर्ति बनाकर लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराया है। गणेश की यह प्रतिमा दो इंच लंबी होगी। इसे 40,000 पेपर स्ट्रिप से बनाया गया है। साथ ही फेविकोल की 50 बॉटल का इस्तेमाल किया गया है। कई स्कूलों के 50 छात्रों ने इस मूर्ति को फिनिंशिंग टच प्रदान किया। इस मूर्ति को बनाने वाली कलाकार भाग्यश्री देशपांडे ने बताया कि लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराना आसान काम नहीं है। देशपांडे ने बताया कि फेविकोल ने इस तरह की प्रतिमा को बनाने में मेरी बहुत मदद की है जिसके कारण वास्तविक क्राफ्टिंग के लिए पर्याप्त समय मिला। उन्होंने बताया कि फेविकोल के सहयोग से इस रिकॉर्ड को हासिल करने का प्रयास कर रही हूं।

Similar News