SwadeshSwadesh

सिंधु का सपना टूटा, मारिन ने दी 21-19, 21-10 से शिकस्त

वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में नहीं रच सकी इतिहास

Update: 2018-08-05 11:01 GMT

नानजिंग ( चीन ) . भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाडी पी वी सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी स्पेन की कैरोलीना मारिन से हार गई। मारिन ने सिंधु को सीधे सेटों में दमदार खेल दिखाते हुए 21-19 , 21-10 से हरा दिया। इस हार के साथ ही सिंधु का गोल्ड जीतने का सपना टूट गया और उसे सिल्वर मैडल से ही संतोष करना पड़ा। गौरतलब है कि यदि सिंधु ये मैच जीत लेती तो इतिहास रच सकती थीं क्योंकि आज तक कोई भी भारतीय खिलाडी वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल नहीं जीत सका है।

इन दोनों खिलाडियों के बीच अब तक कुल 12 मुकाबले हुए हैं जिनमें से इस जीत को मिलाकर मारिन ने सात में जीत हासिल की है वही इस हार के साथ सिंधु ने पांच मुकाबले हारे हैं। इनके बीच इससे पहले मलेशिया ओपन में मुकाबला हुआ था जहाँ सिंधु ने मारिन को 22 -20 , 21 -19 से करारी शिकस्त दी थी।  

Similar News