SwadeshSwadesh

रोहित ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

Update: 2018-10-30 07:44 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुम्बई में खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में शानदार 162 रन की पारी खेलने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। रोहित सबसे ज्यादा बार डेढ़ सौ से अधिक रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को पीछे छोड़ा। वार्नर ने पांच बार डेढ़ सौ से अधिक रन बनाए हैं, जबकि रोहित ने सात बार यह कारनामा किया। इस मामले में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने भी पांच बार यह कारनामा किया है। इसके अलावा रोहित दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक श्रृंखला में दूसरी बार 150 से ज्यादा की पारी खेली। इससे पहले ऐसा केन्या के हैमिल्टन मस्काद्जा ने किया था।

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हजार रन पूरे कर लिए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने 24 पारियों में किया, जबकि विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हजार रन 21 पारी में बनाए थे। विराट कोहली ने सबसे कम पारी खेलते हुए हजार रन जड़े। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय हैं।

Similar News