SwadeshSwadesh

छक्कों का रिकॉर्ड बना सकते है रोहित शर्मा

Update: 2018-10-17 02:47 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा हैं। टीम के उप-कप्तान रोहित के पास पांच मैचों की वनडे सीरीज में एक खास मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली से आगे निकलने का मौका होगा। भारत वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज 21 अक्टूबर से शुरू हो रही है।

वनडे क्रिकेट में लंबे लंबे छक्के मारने के महारथी रोहित के पास सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने के मामले में गांगुली और सचिन को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा। रोहित ने अब तक 188 मैचों में 186 छक्के मारे हैं जबकि गांगुली ने 311 मैचों में 190 और सचिन ने 463 मैचों में 195 छक्के मारे हैं।

रोहित को सचिन को पीछे छोड़ने के लिये 10 छक्कों की जरूरत है। भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नाम है जिन्होंने 327 मैचों में 217 छक्के मारे हैं। वहीं अगर ओवरऑल बात करें तो इस मामले में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी नंबर एक हैं, जिनके नाम पर 351 छक्के दर्ज हैं।

Similar News