SwadeshSwadesh

रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में लगाया विकेटों का शतक

-लसिथ मलिंगा 157 विकेटों के साथ शीर्ष पर

Update: 2019-04-12 03:33 GMT

जयपुर/नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 12वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने एक कीर्तिमान अपने नाम किया। जडेजा ने राजस्थान रॉयल के खिलाफ 25वें मुकाबले के दौरान अपने आईपीएल करियर का 100वां विकेट हासिल किया है। इसी के साथ जडेजा आईपीएल में 100 विकेट पूरा करने वाले 13वें गेंदबाज बन गए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सबसे ऊपर लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने 113 मुकाबलों में अब तक 157 विकेट लिए हैं।

रवींद्र जडेजा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की और दो विकेट हासिल किए। उन्होंने राहुल त्रिपाठी और स्टीवन स्मिथ का विकेट लिया। इन दो विकेटों के साथ ही जडेजा ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे किए। जडेजा ने अपने 100 विकेट लेने का जश्न अलग ही अंदाज मे सेलिब्रेट किया। जडेजा ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 161 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 100 विकेट लिए हैं। आईपीएल में उनका बेस्ट प्रदर्शन 16 रन देकर 5 विकेट रहा है।

जडेजा 100 विकेट लेने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज

जडेजा राजस्थान रॉयल के खिलाफ विकेटों का शतक लगाते ही आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज बन गए। जडेजा से पहले भारतीय गेंदबाजों में अमित मिश्रा, पीयूष चावला, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, आशीष नेहरा, विनय कुमार और जहीर खान आईपीएल में विकेटों का शतक पूरा कर चुके हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट मलिंगा के नाम

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात की जाए तो मुम्बई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम है। उन्होंने 113 मुकाबलों में अब तक 157 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर स्पिनर अमित मिश्रा हैं, जिनके नाम पर 138 मुकाबलों में 149 विकेट हैं। तीसरे नंबर पर पीयूष चावला हैं। उन्होंने अब तक 150 मुकाबलों में 144 विकेट लिए हैं। इनके अलावा ड्वेन ब्रावो 143 विकेट, हरभजन सिंह 141 विकेट, भुवनेश्वर कुमार 123 विकेट, रविचंद्रन अश्विन 118 विकेट, सुनील नारायण 115 विकेट, उमेश यादव 113 विकेट, आशीष नेहरा 106 विकेट, विनय कुमार 105 विकेट, जहीर खान 102 विकेट और अब रवींद्र जडेजा 100 विकेट का नाम शामिल है।

Similar News