SwadeshSwadesh

पाक ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराया

Update: 2019-06-03 17:45 GMT

नॉटिंघम। पाकिस्तान ने सोमवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाए। इंग्लैंड पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 334 रन ही बना सकी।

इंग्लैंड के लिए जोए रूट ने 104 गेंदों पर 107 रन बनाए। उनकी पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा। जोस बटलर ने भी 103 रनों की शतकीय पारी खेली और 78 गेंदों का सामना किया। बटलर ने नौ चौके और दो छक्के मारे।

इससे पहले पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक ने 44, फखर जमान ने 36, बाबर आजम ने 63, मोहम्मद हफीज ने 84, कप्तान सरफराज अहमद ने 55 और आसिफ अली ने 14 रनों का योगदान दिया। हसन अली और शादाब खान 10-10 के निजी योग पर नाबाद लौटे। इंग्लैंड की ओर से मोइन अली और क्रिस वोक्स ने तीन-तीन विकेट लिए।

Similar News