SwadeshSwadesh

आईपीएल में 100 मुकाबले जीतने वाली पहली टीम बनी मुम्बई इंडियंस

Update: 2019-04-04 04:42 GMT

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 12वें सत्र का 15वां मुकाबला बुधवार को मुम्बई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मुम्बई ने चेन्नई को 37 रन से हराकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मुम्बई आईपीएल इतिहास में 100 मुकाबले जीतने वाली पहली टीम बनी। मुंबई के बाद चेन्नई ने 93 और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 88 मुकाबले जीते हैं। मुंबई की इस सत्र में चार मुकाबलों में यह दूसरी जीत है।

2008 में शुरू हुई इस लीग में सबसे ज्यादा मुकाबले (175) मुंबई ने ही खेले हैं। इसमें से उसे 75 मुकाबलों में हार मिली है। मुंबई ने 99 मुकाबले सीधे जीते हैं जबकि एक मुकाबला उसने सुपर ओवर में जीता था। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने 152 मुकाबलों में से 93 मुकाबले जीते हैं और 57 मुकाबलों में उसे हार मिली है। इसके अलावा एक मुकाबला उसे सुपर ओवर में हारना पड़ा। एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकल पाया था। चेन्नई के जीत का प्रतिशत सबसे ज्यादा 61.92 है। मुंबई के जीत का प्रतिशत 56.85 का है। कोलकाता की टीम ने आइपीएल में 162 मुकाबले खेलते हुए 88 जीते हैं और 76 मुकाबलों में उसे हार मिली जबकि 03 मुकाबले टाई रहे।

Similar News