SwadeshSwadesh

कनेरिया पर शुरू हो सकती है जांच

Update: 2018-10-22 08:13 GMT

कराची। छह साल स्पॉट फिक्सिंग से इनकार करने के बाद इसमें लिप्त होने की बात स्वीकार करने वाले प्रतिबंधित दानिश कनेरिया के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) फिर नई जांच शुरू कर सकता है। कनेरिया को 2012 में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था। पीसीबी ने 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के भ्रष्टाचार रोधी प्रोटोकोल का अनुकरण करते हुए कनेरिया पर आजीवन प्रतिबंध को पुष्ट किया। कनेरिया इंग्लिश काउंटी मैचों में स्पॉट फिक्सिंग और अन्य खिलाडिय़ों को स्पॉट फिक्स करने के दोषी पाए गए थे। कनेरिया ने आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ कई बार अपील की और इसमें हार गए। अब उन्हें इस मामले के लिये ईसीबी को 100,000 पाउंड का भुगतान भी करना है।

Similar News