SwadeshSwadesh

भारतीय टीम को जल्द मिलेगा नया चीफ सेलेक्टर

Update: 2020-02-18 15:02 GMT

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य मदन लाल का कहना है कि टीम इंडिया को मार्च के पहले सप्ताह तक नये चीफ सेलेक्टर मिल जाएंगे। मदन लाल, आर. पी. सिंह और सुलक्षणा नाइक से बनी नयी सीएसी को दो नये चीफ सिलेक्टर भर्ती करने की जिम्मेदारी दी गई है, जो एमएसके. प्रसाद और गगन खोड़ा की जगह लेंगे। मदनलाल ने बताया कि हालांकि अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन एक, दो मार्च तक इन नामों की घोषणा की जा सकती है।

मदन लाल ने कहा कि टीम के न्यूजीलैंड दौरे से लौटने से पहले नऐ सिलेक्टर्स की भर्ती हो जाएगी। क्योंकि सेलेक्टर्स को दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ होने वाली वन डे सीरीज के लिए टीम का चयन करना है, जो 12 मार्च से शुरू होगी।

मदन लाल ने यह भी बताया कि सभी उम्मीदवारों की सूची उनके पास पहुंंच गई है और उसी में से उम्मीदवारों को चुना जाएगा। नियमों के हिसाब से जिस किसी ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलें होंगे, उन्हींं को सीनियर खिलाड़ी के तौर पर मुख्य चयनकर्ता बनाया जाएगा।

Tags:    

Similar News