मुरैना-धौलपुर की सीमा 10 दिनों के लिए सील

Update: 2020-06-24 13:05 GMT

मुरैना।  मुरैना से जुड़े राजस्थान के धोलपुर जिले की सीमा को प्रशासन ने 10 दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। धौलपुर में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। वहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 531 है।  जिसके चलते धौलपुर प्रशासन ने जिले में कर्फ्यू घोषित कर दिया है।  धौलपुर में कर्फ्यू होने के कारण लोग ख़रीददारी व अन्य कार्यों के लिए मुरैना आ रहें है।  इस वजह से मुरैना में भी चार दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद जिले की सीमा से लगे धौलपुर की सीमा को सील करने का निर्णय लिया। कलेक्टर ने कहा कि अब धौलपुर से आने और  जाने दोनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। मुरैना जिले की सीमा स्थित चंबल राजघाट पर पुलिस बल तैनात किया गया है। कोई भी व्यक्ति अगर अपनी रिश्तेदारी में मुरैना आएगा तो सैंपल जांच के बाद ही उसे अनुमति दी जाएगी।


Tags:    

Similar News