SwadeshSwadesh

निजी स्वार्थ की खातिर हरा भरा नीम का पेड़ काटा

Update: 2020-07-29 12:34 GMT

मुरैना/वेब डेस्क। सावन का माह शिव भक्ति केे लिए तो सबसे उपयुक्त होता ही है इस महीने में वृक्षारोपण का भी विशेष महत्व है। पर्यावरण प्रेमी इस महीने में पौध रोपते हैं। लेकिन कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थ की खातिर हरा भरा नीम का पेड़ काट दिया। पेड़ काटने वालों ने ग्राम पंचायत से किसी तरह की कोई अनुमति भी नहीं ली।

मुरैना शहर से ग्वालियर मार्ग से कुछ दूरी पर स्थित धनेला ग्राम पंचायत के सिहोरी का पुरा गांव के हार में लगे नीम के विषाल पेड़ को गांव के ही एक दबंग परिवार ने काट दिया। इस पेड़ की छांव में ग्रामीण बैठकर सुस्ताते थे। लेकिन इस हरे भरे पेड़ को निहित स्वार्थ की खातिर काट दिया गया। खासबात यह है कि इस पेड़ को काटने की अनुमति भी स्थानीय ग्राम पंचायत से नहीं ली गई।


Tags:    

Similar News