SwadeshSwadesh

मुरैना :केंद्रीय मंत्री तोमर ने जाना कोरोना मरीजों का हाल, बढ़ाया उत्साह

Update: 2020-05-25 11:28 GMT

मुरैना।  केंद्रीय कृषि मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने कल रविवार सुबह जिला अस्पताल का निरिक्षण किया। इस दौरान वह पीपीई किट पहनकर कोरोना मरीजों के बीच उनका हाल जानने कोविड वार्ड में पहुंचे।  इस दौरान उन्होंने इस वार्ड में भर्ती 26 मरीजों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही सभी के जल्द स्वस्थ्य होकर घर पहुंचने की शुभकामनायें दी। केंद्रीय मंत्री के साथ कलेक्टर प्रियंकादास व सीएमएचओ डॉ. आरसी बांदिल भी थे। इससे पहले शनिवार देर रात को श्री तोमर ने कोरोना संक्रमण को लेकर जनप्रतिनिधियों व अफसरों के साथ बैठक भी की थी

डॉक्टरों से पूछा क्या कमी है, जिसे पूरा कराया जाए-

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने अधिकारियों से चर्चा की।  उन्होंने चिकित्स्कों से कहा की इलाज में आ रही परेशानियों के विषय में बताये। जिससे वे केंद्र व राज्य सरकार से पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि जिले को कोरोना के रैपिड टेस्ट करने के लिए एक नई मशीन दी जा रही है। जल्द ही वह अस्पताल में आ जाएगी। इसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का पता करना आसान होगा। 

Tags:    

Similar News