SwadeshSwadesh

शहडोल में दो और मासूमों की मौत, 8 हुई संख्या

Update: 2020-12-01 07:00 GMT

शहडोल।जिला अस्पताल में मासूम नवजातों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आज मंगलवार की सुबह दो और मासूमों की इलाज के दौरान मौत हो गई। पिछलेतीन दिनों में यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है।  

शहर के कुशाभाऊ ठाकरे अस्पताल में एक के बाद एक बच्चे की लगातार मौत से हड़कंप मचा हुआ है। यहां पहली बार बीते शनिवार को 4 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है।  इसके इसके बाद रविवार और सोमवार को एक-एक मासूमों की मौत हो गई। वहीं आज मंगलवार की सुबह दो और मासूमों ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है की दोनों बच्चों की मौत निमोनिया के कारण हुई है।  दोनों को कल देर रात एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था।  जहां इलाज के दौरान  सुबह मौत हो गई।  जिला अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं। मुख्यमंत्री ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें मामले में तुरंत जांच के आदेश दिए। जिसके मद्देनजर आज राजधानी भोपाल से एक विशेष टीम शहडोल पहुंचेगी और मामले की जांच करेगी।

 






Tags:    

Similar News