SwadeshSwadesh

संतरी की आंखों में मिर्ची झोंक बाल संप्रेक्षण गृह से तीन कैदी फरार

Update: 2019-06-26 12:14 GMT

मुरैना। बाल संप्रेक्षण गृह मुरैना से मंगलवार की रात तीन बाल अपचारी संतरी की आंखों में मिर्ची झोंककर फरार हो गये। सुधार गृह अधीक्षक की सूचना पर पुलिस का अमला वहां पहुंच गया। कोतवाली पुलिस ने तीनों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। इनमें से एक बाल अपचारी दूसरी बार फरार हुआ है। मुरैना के बाल संप्रेक्षण गृह में दो माह के अंतराल में बाल अपचारियों को भिण्ड से लाया गया था। यहां पर इनके मामले विचाराधीन हैं। इन पर हत्या के प्रयास व अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात भोजन के बाद तीनों बाल अपचारियों ने संतरी से जबरन गेट खुलवाने का प्रयास किया। तीनों बाल अपचारी मेस की व्यवस्थाएं देखते थे। वहां से ये तीनों लाल मिर्ची लेकर लाये थे, जिन्हें संतरी की आंखों में झोंककर पहले उसकी बंदूक छींनी फिर उसे पटक दिया। इसके बाद तीनों बाल अपचारी गेट तोड़कर भाग गये, लेकिन बंदूक को वहीं फेंक गये। संतरी द्वारा चीखने पर बाल संप्रेक्षण गृह के कर्मचारी अधीक्षक दौड़कर आये, लेकिन तब तक तीनों फरार हो गए थे। रात में पुलिस ने उनकी तलाश में मुरैना भिण्ड के संभावित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। इनमें से एक बाल अपचारी पहले भी दीवाल तोड़कर भाग चुका है। कुछ समय बाद उसे पकड़कर लाया गया था। कोतवाली पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Similar News