SwadeshSwadesh

मप्र में बनी सारंग तोप का सफल परीक्षण, जल्द होगी सेना में शामिल

Update: 2020-01-21 10:54 GMT

जबलपुर। भारतीय सेना के लिए मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी (गन कैरेज फैक्ट्री-जीसीएफ) और वाहन निर्माणी (वीएफजे) में बनी सारंग तोप का मंगलवार को खमरिया ऑर्डनेंस फैक्ट्री के लांग प्रूफ रेंज (एलपीआर) में सफल परीक्षण संपन्न हुआ। सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में अलग-अलग एंगल से फायरिंग कर इस तोप का परीक्षण किया गया, जो सफल रहा। अब इसे सेना को सौंपने की तैयारी की जा रही है यानी जल्द ही जबलपुर में बनी सारंग तोप भारतीय सेना में शामिल हो जाएगा।

मौके पर मौजूद सैन्य अधिकारियों के मुताबिक लांग फ्रूफ रेंज में अपग्रेड एलपीआर कमांडेंट निश्चय राऊत के नेतृत्व में मंगलवार सुबह सारंग तोप का सफल परीक्षण किया गया। जबलपुर में पहली बार किसी तोप का परीक्षण हुआ है। सारंग तोप की मारक क्षमता पहले 27 किलोमीटर थी, जिसे बढ़ाकर अब 39 किलोमीटर किया गया है। परीक्षण के दौरान इस तोप से अलग-अलग एंगल से चार फायर किये गये, जो सफल रहे हैं। परीक्षण सफल होने के बाद अब सारंग तोप को जल्द ही भारतीय सेना में शामिल कर लिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News