शिवराज ने कहा - प्रदेश को समृद्व बनाने आपके द्वार

Update: 2018-08-12 06:59 GMT

ब्यावरा । नियत समय से चार घंटे देर से पहुंची जनआर्शीवाद यात्रा में शामिल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर कार्यकर्ता, महिला, युवा और बच्चों की लाइनें देखी गईं। शनिवार रात 12ः20 पर आए मुख्यमंत्री चौहान का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर जनमानस द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। शहर में प्रवेश से पहले रथयात्रा ग्राम खुरी में रुकी जहां उन्होंने माता-बहनों को सरकार की ओर से क्रियान्वित की गई लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। स्थानीय पीपल चैराहे पर एकत्रित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश को समृद्व बनाने के लिए आपका आर्शीवाद लेने आया हूृं। कांग्रेस के कार्यकाल में जिले में विकास का कोई अता-पता नही था,लेकिन अब बिजली,पानी और हर गांव में सड़कों का जाल बिछा हुआ है। पेयजल की समस्या से जूझ रहे शहर में हर घर में टोंटी के द्वारा पानी आएगा। उन्होंने कहा कि पंद्रह साल पहले प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी में आता था, जनमानस के सहयोग से विकास की राह पर चलकर प्रदेश को विकसित श्रेणी में ला दिया अब समृद्ध प्रदेश बनाने के लिए आपका आर्शीवाद चाहिए जो हमें नई राह पर ले जाएगा।

मुख्यमंत्री के सामने अपना वर्चस्व दिखाने में स्थानीय नेताओं में होड़ देखी गई, जिनके द्वारा शहर में जगह-जगह होर्डिंग बोर्ड लगाकर अपनी मौजूदगी कायम की गई। जिले में लगभग 80 किमी. की यात्रा कर मुख्यमंत्री चौहान ने शहर में रात्रि विश्राम किया। तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार सुबह 11 बजे चाचैड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। 

Similar News