SwadeshSwadesh

एससी-एसटी संशोधन बिल के विरोध में शहर में जगह-जगह लगे पोस्टर

Update: 2018-08-25 07:37 GMT

अशोकनगर। केंद्र सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट में किए गए संशोधन के विरोध में सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों द्वारा विरोध स्वरूप शहरों और गांवों में पोस्टर लगाए गए हैं।

जिले में आम नागरिकों द्वारा एससी-एसटी एक्ट के संशोधन विरोध में इस तरह के पोस्टर अपनी-अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों पर लगाकर विरोध किया जा रहा है। शहर के चाय-पान, भोजनालय, हैयर कटिंग सेलून पर जहां लोगों का अधिक आना-जाना होता है, ऐसी जगह इस तरह के पोस्टर चर्चा का विषय बन रहे हैं। इस तरह के ये पोस्टर सामान्य, पिछड़ा एवं अल्प संख्यकों के नाम से लगाए गए हैं।

शहर और गांवों में लगाए गए इन पोस्टरों के पूर्व जिला मुख्यालय पर एससी-एसटी संशोधित बिल के विरोध में सपाक्स संगठन की ओर से एक बड़ी बैठक भी आयोजित हो चुकी है। जिसमें बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने एकत्रित होकर इस संशोधित बिल का विरोध किया है। वहीं गुरुवार को यहां आए प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा के समक्ष भी सामान्य, पिछड़ा वर्ग के लोगों ने अपनी नाराजगी जता कर उन्हें ज्ञापन दिया था।

इस तरह के संशोधित बिल को लेकर लोगों में बेहद नाराजगी दिखाई दे रही है। 

Similar News