SwadeshSwadesh

आरबीआई ने जारी किया होशंगाबाद प्रिंटिंग प्रेस में छपा सौ रुपये का नया नोट

Update: 2018-09-01 10:46 GMT

होशंगाबाद। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सौ रुपये का नया नोट बाजार में उतारने के लिए बैंकों को भेज दिया है। जल्द ही यह आम लोगों के हाथों में पहुंचेगा और बाजार में चल रही छोटे नोटों की किल्लत भी इससे दूर होने की संभावना है। शनिवार को होशंगाबाद जिले के लीड बैंक मैनेजर आरके त्रिपाठी ने कलेक्टर प्रियंका दास को आकर्षक रंग-रूप वाला सौ रुपये का नया नोट दिखाया। इससे इसके जल्द बाजार में लाने की संभावना बढ़ गई है।

लीड बैंक मैनेजर आरके त्रिपाठी ने बताया कि आरबीआई ने होशंगाबाद बैंक चेस्ट को सौ रुपये का नया नोट भेज दिया है। हल्का आसमानी रंग का यह नया नोट बैंकों के माध्यम से जल्द ही लोगों के हाथों में पहुंचने लगेगा। एटीएम में भी सौ रुपये का नया नोट डाला जाएगा, जिससे यह जल्द से जल्द लोगों के पास पहुंचे और बाजार में छोटे नोटों की जो किल्लत बताई जा रही है, वह भी इसके बाजार में आने से दूर हो जाएगी। इधर, होशंगाबाद के व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार खंडेलवाल का कहना है कि बाजार में पांच सौ के नोट ज्यादा चल रहे हैं। हालांकि, सौ रुपये के पुराने नोट भी बाजार में उपलब्ध है लेकिन पर्याप्त में उनकी उपलब्धता नहीं होने से व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नया नोट बाजार में आने से लोगों को इस परेशानी से निजात मिलने की संभावना है। 

Similar News