SwadeshSwadesh

राहुल गांधी ने बाबा महाकाल के दरबार में किया पूजन-अभिषेक

Update: 2018-10-29 08:16 GMT

उज्जैन/स्वदेश वेब डेस्क। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को उज्जैन पहुंचे और यहां महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजन-अभिषेक किया। इसके साथ ही उनके मध्यप्रदेश में दो दिवसीय चुनावी दौरे की शुरुआत हुई।

राहुल गांधी दिल्ली से विमान द्वारा रवाना होकर सोमवार सुबह करीब पौने 11 बजे इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पहुंचे, जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत कर किया। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से 11.30 बजे उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने भगवान महाकाल का पूजन और अभिषेक किया। इस दौरान कमलनाथ, सिंधिया समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

राहुल गांधी की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए उज्जैन में एसपीजी और पुलिसकर्मियों की तैनाती गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात है। भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद राहुल गांधी दशहरा मैदान के लिए रवाना हुए, जहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा को कमलनाथ और सिंधिया भी संबोधित करेंगे।

राहुल गाँधी इसके बाद झाबुआ रवाना होंगे, जहां उनका विशाल रोड शो होगा और उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे शाम को इंदौर पहुंचेंगे और विशाल रोड शो करेंगे। इंदौर में वे रात्रि विश्राम कर दूसरे दिन मंगलवार को इंदौर, महू और खरगौन में चुनाव प्रचार करेंगे। 

Similar News