राहुल गांधी ने अशोकनगर में की सभा, कहा - 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं'
राहुल गांधी ने अशोकनगर में की जनसभा
अशोकनगर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं संसद सदस्य राहुल गांधी ने अशोकनगर जिले के नई सराय में विशाल जनसभा को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4000 किलोमीटर पैदल चले। किसानों, युवाओं, माताओं-बहनों से मिला और देश बिल्कुल पास से देख आया। इस यात्रा ने मुझे बदल दिया। हिंदुस्तान की सरकार को 90 लोग चलाते हैं। अगर आप सोचते हो कि एमपी-एमएलए सरकार को चलाते हैं तो गलत सोचते हो। बेरोजगारी से लड़ना है तो सबसे पहला कदम जाति जनगणना है। जिसे मैं एक्स-रे कहता हूं।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान मैं मध्य प्रदेश से भी गुजरा और इस देश को बहुत करीब से देखा। इस दौरान मैंने हजारों युवाओं से बातचीत की। कोई डॉक्टर बनना चाहता था, कोई इंजीनियर तो कोई वकील। लेकिन आखिर में सवाल वही था कि पढ़ाई के बाद भी अधिकतर बेरोजगार थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में जीतने जा रही है। पिछली बार भी मैंने आपसे वादा किया था कि किसानों का कर्ज माफ होगा और पहली कैबिनेट मीटिंग में कर्ज माफ हुआ। क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, जो कहता हूं, कर डालता हूं।इसी तरह मैंने मन बना लिया है- मध्य प्रदेश और हिंदुस्तान में जाति जनगणना होकर रहेगी।
उन्होंने आगे कहा कि जब आप मीडिया में देखेंगे तो आपको देश में सिर्फ नफरत नजर आएगी। लेकिन जब मैं 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निकला तो मुझे नफरत नहीं, सिर्फ मोहब्बत मिली।इसलिए मैंने कहा- 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं।
ओबीसी मुद्दे पर सवाल -
राहुल गांधी ने ओबीसी मुद्दे पर कहा कि मोदीजी ने दो-तीन दिन पहले कहा- हिंदुस्तान में सिर्फ एक जात है, वो है गरीब। वे एक तरफ कहते हैं मैं ओबीसी हूं। दिल्ली में 90 अफसर सरकार चला रहे हैं। इनमें से 3 अफसर ओबीसी हैं। हिंदुस्तान का बजट 100 रुपए का हो तो ओबीसी 5 रुपए का निर्णय लेते हैं। आदिवासी वर्ग के अफसर तो सिर्फ 0.1% निर्णय लेते हैं