SwadeshSwadesh

स्पाइसजेट के विमान में आई खराबी, कोलकाता से जबलपुर के लिए निकला विमान जयपुर में लैंड

Update: 2022-07-28 13:45 GMT

जबलपुर। कोलकाता से गुरुवार को सुबह उड़ान भरकर जबलपुर आने वाले स्पाइस जेट के विमान की जयपुर में आपात लैंडिंग कराई गई। विमान में 25 यात्री सवार थे। विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण उसे जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया है। विमान अभी जयपुर में ही है। 

डुमना एयरपोर्ट की डायरेक्टर कुसुम दास ने बताया कि कोलकाता से आने वाला स्पाइस जेट का विमान सुबह 8.30 बजे जबलपुर के डुमाना एयरपोर्ट पहुंचता है, लेकिन तकनीकी वजह से विमान को जयपुर में लैंड करवाना पड़ा है। विमान के जबलपुर नहीं पहुंचने पर यात्रियों के रिश्तेदारों ने डुमना एयरपोर्ट पर संपर्क किया तो उन्हें विमान में तकनीकी खराबी होने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अभी विमान जयपुर में ही है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जयपुर में रुके हुए यात्रियों को कब तक जबलपुर लाया जा सकेगा।

Tags:    

Similar News