SwadeshSwadesh

पहली बार वोट डाल रहे युवा मतदाता उत्‍साहित, दूल्‍हे भी पीछे नहीं

Update: 2019-05-06 10:59 GMT

सागर । लोकसभा चुनाव के अंतर्गत प्रदेश में दूसरे चरण के लिए दमोह संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सागर जिले के बण्डा में बने मतदान केन्द्र क्रमांक 253 में सोमवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। जहां मतदान केन्द्र में पहली बार वोट डाल रहे युवा मतदाताओं में काफी उत्‍साह देखने को मिला, तो वहीं दूल्‍हे भी मतदान करने में पीछे नहीं रहे। बण्डा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 253 में युवा मतदाता 18 वर्षीय काशीबाई ने भी पहली बार वोट डाला। उन्होंने वोट डालने के बाद खुशी जाहिर की। काशीबाई ने कहा कि वोट डालने के बाद हमें अपनी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर गर्व हो रहा है और सभी मतदाताओं को वोट जरूर डालना चाहिये।

विवाह के पूर्व दूल्हे ने किया मतदान

मतदान करना कितना महत्वपूर्ण होता है इसका अद्भुत उदाहरण दिया है विधानसभा क्षेत्र देवरी के केशव प्रजापति ने। बारात लेकर जाने से पहले उन्होंने मतदान केन्द्र क्रमांक-228 शासकीय प्राथमिक शाला बारहा पहुंचकर मताधिकार का उपयोग किया। प्रजापति का सोमवार, 6 मई को विवाह हो रहा है। प्रजापति का कहना है कि मतदान सबसे जरूरी है। सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिये।

परिवारजनों ने किया अंतिम संस्कार के पूर्व मतदान

सागर जिले की बण्डा विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 65 डिलाखेड़ी पर उस समय सभी लोग अचंभित रह गये, जब रणवीर सिंह द्वारा बताया गया कि उनके बड़े भाई उदय सिंह उम्र 80 साल की धर्मपत्नी रूपरानी उम्र 75 वर्ष का सोमवार को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। संपूर्ण परिवार शोक में था और मतदान भी होना था। ऐसी स्थिति में परिवार के सभी सदस्यों द्वारा एक राह होकर राष्ट्रहित में अंतिम संस्कार के पूर्व मतदान करने का निर्णय लिया।

सभी सदस्य सुबह 8 बजे अपने मतदान केन्द्र क्रमांक-68 पहुंचे। जहां प्रताप सिंह, साहब सिंह, चन्दनसिंह, रामसिंह, देवीसिंह, अभिषेक, वीरेन्द्र, अजय, विजेन्द्र, जय, विजय, हर्ष, राम, गोपाल, राममिलन, हरिसिंह, चतुरसिंह, दिलीप सिंह, महेन्द्रप्रताप सिंह, प्रवेन्द्र, राघवेन्द्र, अरविन्द्र, रश्मि, अस्मिता, माधुरी, बवीता, दीक्षा, शीला, जनकरानी, माया, कुन्ती, गीता, क्रांती एवं नीलम ने अपने मताधिकार का उपयोग गया। 

Similar News