SwadeshSwadesh

मप्र : सतना में यात्री बस पलटी, 25 सवारी घायल

Update: 2019-05-26 14:45 GMT

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में रविवार सुबह एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार 25 यात्री घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार रविवार सुबह सतना से मैहर जा रही यात्री बस उचेहरा-नागौद मार्ग पर हत्था बाबा के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में गिरकर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में 25 यात्री घायल हो गए। गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी। साथ ही बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। पुलिस और एंबुलेंस ने घायलों को उचेहरा के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताते हैं कि मैहर जाते समय उचेहरा में रेलवे फाटक बंद होने की वजह से चालक बस को घुमाकर कच्चे रास्ते से ले जा रहा था, उसी दौरान यह हादसा हो गया। 

Similar News