SwadeshSwadesh

मुरैना मिलर्स एसोसिएशन ने इसका लिया संकल्प

Update: 2019-10-20 11:40 GMT

मुरैना। प्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा "शुद्ध के लिये युद्ध" अभियान चलाया जा रहा है जिसमे आज (रविवार) मुरैना मिलर्स एसोसिएशन ने पत्रकारों के समक्ष दृढ़ संकल्प लिया है कि कोई भी तेल व्यापारी किसी तरह की कोई मिलावट नहीं करेगा।

हम आपको बता दें कि एसोसिएशन के सयोजक रमेश चंद्र गर्ग ने कहा मिलाबट से सीधे जनमानस के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है लिहाजा ये बन्द होना चाहिए उन्होंने कहा कि जो भी तेल व्यापारी अगर मिलावट के धंदे को बंद नहीं करेगा तो प्रशासन के साथ मिलकर उसके खिलाफ कार्यवाही करायेगे।उन्होंने सभी से अपील की शुद्ध तेल का ही कारोबार करें ताकि जनता की सेहत पर कोई बुरा प्रभाव न पड़े क्योकि मिलाबट से केंसर जैसी गम्भीर बीमारियों का जन्म होता है।इस अवसर पर संजय माहेष्वरी व मिल मालिक मौजूद थे।

Tags:    

Similar News