SwadeshSwadesh

झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत

Update: 2019-10-24 13:30 GMT

झाबुआ। मध्यप्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट पर उप निर्वाचन के लिए हुए मतदान की गुरुवार को शासकीय पोलिटेक्टिक कॉलेज में मतगणना संपन्न हुई। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार भानु भूरिया को 27 हजार 804 मतों से पराजित किया। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी प्रबल सिपाहा ने चुनाव परिणाम घोषित करते हुए मीडिया को दी।

उन्होंने बताया कि झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित घोषित उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया को 96 हजार 155 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके नजदीकी प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार भानू भूरिया को 68 हजार 351 वोट मिले। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों में कल्याणसिंह डामोर को 2488, निलेश डामोर को 1147 और रामेश्वर सिंगार तथा नोटा को 3088 मत प्राप्त हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रबल सिपाहा द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया को निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचित उम्मीदवार को रिटर्निंग अधिकारी अभयसिंह खराडी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, उपजिला निर्वाचन अधिकारी अनिल भाना सहित शासकीय अधिकारी-कर्मचारी और अन्य लोग उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News