SwadeshSwadesh

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे जबलपुर, इन..कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Update: 2022-09-18 07:45 GMT

जबलपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को जबलपुर पहुंचे हैं। यहां डुमना एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उपराष्ट्रपति धनखड़ का एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत कर उनकी अगवानी की। इस अवसर पर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद रहे। 

उपराष्ट्रपति धनखड़ से एयरपोर्ट पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष जितेंद्र जमादार, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, विधायक अजय बिश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील इंदु तिवारी, पूर्व विधायक व मंत्री शरद जैन, हरेंद्र जीत सिंह बब्बू, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान कमिश्नर बी. चंद्रशेखर, आईजी उमेश जोगा, डीआईजी, आरआर परिहार, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ जबलपुर में मानस भवन में जस्टिस वर्मा स्मृति व्याख्यान माला में पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्टेट बार चेयरमैन डाॅ. विजय कुमार चौधरी, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस जेके माहेश्वरी, पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर, विवेक कृष्ण तन्खा ने स्वागत किया। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने उन्हें कॉफी टेबल बुक भेंट की। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जबलपुर में राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल है।

Tags:    

Similar News