SwadeshSwadesh

वैज्ञानिकों का उत्साह बढ़ाने के लिए बनाई विशालकाय पेंटिंग

Update: 2019-09-07 14:32 GMT

शिवपुरी। शिवपुरी के एक निजी स्कूल के छात्रों ने चंद्रयान-2 के असफल होने के बाद भी यहां पर एक 9100 वर्ग फीट में विशालकाय पेंटिंग बनाकर इसरो के वैज्ञानिकों का उत्साह बढ़ाने का प्रयास किया है। शनिवार को गीता पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपने स्कूल परिसर में ही 9100 वर्ग फीट की विशालकाय पेंटिंग बनाई। पेंटिंग में चंद्रयान 2 की लैंडिंग करते हुए दिखाया गया है । स्कूल की छात्रा सलोनी दीक्षित, कृतिका मौर्य, मुस्कान यादव, प्रज्ञा तोमर, तमन्ना धाकड़ , भूमिका धाकड़ और प्रेरणा माझी ने मिलकर चंद्रयान-2 की इतनी बड़ी पेंटिंग बनाई है ।

छात्राओं ने बताया कि आज भले ही हमारा चन्द्रयान-2 अपने मिशन में पूरी तरह सफल नहीं रहा हो, लेकिन इससे देश के उत्साह में किसी तरह की कोई कमी नहीं आयी है। छात्रों ने कहा कि पूरा देश इसरो के वैज्ञानिकों के साथ खड़ा है। वैज्ञानिकों के उत्साहवर्धन के लिए आज यहां पर स्कूल की सात छात्राओं ने मिलकर 9100 वर्ग फीट की एक पेंटिंग बनाई जिसका मकसद देशवासियों का उत्साह दिखाना और वैज्ञानिकों का उत्साह बढ़ाना है । 

Tags:    

Similar News