SwadeshSwadesh

जबलपुर में नर्मदा किनारे गौकुम्भ हुआ शुरू

Update: 2020-02-24 09:36 GMT

जबलपुर/वेबडेसक।   प्रदेश की संस्कारधानी के रूप में ख्यात जबलपुर स्थित नर्मदा नदी के ग्वारीघाट के तट पर आज से गौ कुंभ का आगाज हो रहा है। 9 दिन चलने वाले यह  गौ कुंभ 24 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगा।  इस कुम्भ में होने वाले संत समागम में नागा साधु शाही स्नान करेंगे।  जबलपुर में पहली बार इतने बड़े स्तर पर गौ कुम्भ का आयोजन किया जा रहा है।  

नरसिंह मंदिर से निकने वाली पेशवाई में पहली बार नागासाधु, अखाड़ों के संत एक साथ दिखेंगे। इस पेशवाई में सबसे आगे गजराज चलेंगे इसके पीछे ढोल नगाड़ों के साथ नागा साधुओं का जत्था और महामंडलेश्वर सहित संतों की टोली शामिल होगी। आयोजन में देश के अलग अलग हिस्सों से करीब 500 से ज्यादा नागा साधु एवं लगभग 3000 संत शामिल भाग लेंगे।  

सोमवार से शुरू हो रहे गौ कुम्भ के लिए जबलपुर नगर निगम ने 67 एकड़ क्षेत्र को तैयार किया है। जिसमे सुविधाओं का ध्यान रखते हुए पंडाल और पानी की बेहतर व्यवस्था की गई है।  इस कुम्भ के दौरान नौ दिनों तक लगातार बिजली सप्लाई की जाएगी।  इस क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।  



Tags:    

Similar News