SwadeshSwadesh

श्योपुर में टापू पर फंसे पांच ग्रामीणों को रेस्क्यू कर बचाया

Update: 2018-07-25 05:11 GMT

श्योपुर। जिले में बारिश का दौर जारी है। पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश ने नदी-नालों में उफान पर ला दिया है। मंगलवार को सीप नदी में टापू में फंसे पांच लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया।

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को मानपुर थाना क्षेत्र के धीरोली-बालापुरा गांव के बीच एक 14 वर्षीय बालिका सहित पांच चरवाहे मवेशी चराने के लिए नदी के टापू पर जा पहुंचे, बारिश के कारण सीप नदी का पानी बढऩे के कारण ये सभी नदी के बीच टापू पर फंस गए। बाद में एसडीएम श्योपुर की अगुआई में मानपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दरअसल बालापुरा निवासी रामधनी, देवीलाल, कमलेश, बाबू और रामरूप साल मवेशी चराने के लिए धीरोली-बालपुरा के बीच बहने वाली दो नदियों के बीच टापू पर मवेशी चरा रहे थे, तभी बारिश के कारण सीप नदी का पानी अचानक बढ़ गया और ये सभी फंस गए। 

Similar News