SwadeshSwadesh

जबलपुर : औरंगाबाद रेल हादसे में मारे गए श्रमिकों के शव लौटे, अन्य श्रमिक भी आये

Update: 2020-05-09 10:56 GMT

जबलपुर। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेल हादसे में अपनी जान गंवाने वाले 16 श्रमिकों के शवो के साथ श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसके बाद सभी शवों को विशेष ट्रेन से उनके गृह जिले शहडोल और उमरिया भेजे गए। जहां आज दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। शवो के साथ ही 1400 श्रमिक भी औरंगाबाद से जबलपुर आये है।  

 ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही आरपीएफ और जीआरपी पूरी ट्रेन को अपने कब्जे में ले लिया। सभी श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ ट्रेन से उतारा गया। प्रशासन ने सभी की जांच कराकर सभी को बसों द्वारा उनके गृहनगर भेज दिया। इस ट्रेन की एक अलग बोगी में शवों को लाया गया। औरंगाबाद में मरे 16 श्रमिकों में से 11 शहडोल के एवं 5 उमरिया के है।  इनका अंतिम संस्कार शहडोल के अंतौली गांव में होगा। 9 लोग एक ही परिवार के हैं। सभी श्रमिकों की कल एक रेल हादसे में मौत हो गई थी।  

Tags:    

Similar News